मोबाइल खराब होने का मतलब टूटना या पानी में गिरना नही है. और किसी समस्या के कारण भी फोन खराब हो सकता है. जो आप हमेशा करते बिना किसी बात पर ध्यान दिए बगैर जानिए उपाय जिनसे आपका फोन खराब नही होगा
मोबाइल खराब नही होगा 5 उपाय-
बेकार के एप्प इनस्टॉल न करे जो बेकार आप होते है. उनसे आपका फोन का सारा डाटा चुराया जा सकता है. और फ़ोन में वायरस आ सकता है.
किसी का भी मेमोरी कार्ड अपने फोन में ना लगाए दूसरे की मेमोरी लगाने से फोन क्रैक हो सकता है.
ज्यादा समय तक फोन चार्ज ना करे ऐसा करने से बैटरी बैकअप खराब हो जाता है. इन बातो पर ध्यान जरूर दे
मोबाइल पर ग्लास जरूर लगाए आपकी स्क्रीन डिस्प्ले सुरक्षित रहेगी और बैककवर का इस्तेमाल करे लेकिन चार्जिंग के दौरान इसका इस्तेमाल ना करे
जल्दबाज़ी ना करे जब आप फोन ऑन करते है तो प्रोसेसिंग चलती है आपके व्हाट्सएप्प फेसबुक आदि की नोफिटिकेशन आती रहती है. और जल्दबाज़ी में फोन चलाते है. और फोन हैंग हो जाता है. तो ऐसा ना करे।